वरिमा - शोध पत्रिका

वरिमा का अर्थ होता है - श्रेष्ठता, उत्तमता, प्रधानता । हमारा प्रयास है कि 'वरिमा' के माध्यम से न केवल अन्तर-अनुशासनिक शोध कार्य को बढ़ावा मिले वरन हिन्दी में भी गम्भीर चिंतन व विमर्श की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके । इसके साथ यह प्रयास भी जुड़ा रहेगा कि यह शोध-पत्रिका विशुद्ध अकादमिक चौहद्दियों से बाहर निकलकर जन-सामान्य के हाथ की चीज़ भी बने ।

सम्पादकीय सम्पर्क

नलिन रंजन सिंह
सी–1/24,
रतनखण्ड, शारदा नगर,
लखनऊ – 226002

वर्तमान अंक





कापीराइट का दावा

शोध पत्रों का प्रकाशन करने हेतु हमें प्रकाशन अधिकार की आवश्यकता होती है । यह कार्य पत्रिका प्रकाशन समझौता के माध्यम से किया जाता है ।

प्रकाशन नीति

हम उच्च गुणवत्ता युक्त, स्वतंत्र समीक्षा आधारित शोध पत्रों को अनुशासित सम्पादन सहित अधिक पढ़ने योग्य बनाकर प्रकाशित करते हैं ।