रूपरेखा
2010 से शुरू हुई हमारी शोध-पत्रिका 'वरिमा' न केवल अकादमिक सीमाओं के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी 'हिंदी' भाषा में गुणवत्तायुक्त अनुसंधान कार्य प्रदान करने की कोशिश कर रही है।
2010 से शुरू हुई हमारी शोध-पत्रिका 'वरिमा' न केवल अकादमिक सीमाओं के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी 'हिंदी' भाषा में गुणवत्तायुक्त अनुसंधान कार्य प्रदान करने की कोशिश कर रही है।
वरिमा का अर्थ होता है - श्रेष्ठता, उत्तमता, प्रधानता । हमारा प्रयास है कि 'वरिमा' के माध्यम से न केवल अन्तर-अनुशासनिक शोध कार्य को बढ़ावा मिले वरन हिन्दी में भी गम्भीर चिंतन व विमर्श की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके ।